Monday , May 19 2025
ददरी बांध दुर्घटना में घायल युवक को तत्काल मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया

ददरी बांध की रेलिंग से टकराई पिकअप, युवक गंभीर घायल

मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में स्थित मेजा ददरी बांध पर सोमवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। फोकस कीवर्ड ददरी बांध दुर्घटना है। सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के पुरना गांव निवासी 30 वर्षीय जीतेंद्र अपने गांव के अन्य लोगों के साथ पिकअप वाहन से गड़बड़ा धाम दर्शन हेतु जा रहा था। लेकिन जैसे ही वाहन ददरी बांध पर पहुंचा, भारी वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए रेलिंग की चपेट में आ गया, जिससे युवक का कान कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना के तुरंत बाद पिकअप में सवार अन्य लोगों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। जहां डॉ. विवेक खरे और फार्मासिस्ट अजय कुमार कुशवाहा ने उसका प्राथमिक उपचार किया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया।

बताया गया कि पिकअप मेजा ददरी बांध की रेलिंग से टकराई, जो भारी वाहनों को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई थी। यही रेलिंग हादसे की वजह बनी। पिकअप की रफ्तार अधिक होने और नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में किसी अन्य को चोट नहीं आई, लेकिन जीतेंद्र की स्थिति गंभीर है। चिकित्सक विवेक खरे ने पुष्टि की कि युवक रेलिंग की चपेट में आकर घायल हुआ और उसकी स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।

पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों में हादसे के बाद दहशत का माहौल बन गया। ददरी बांध पर सुरक्षा और यातायात के प्रबंधन को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com