Tuesday , May 20 2025
कुशीनगर की विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर गंभीर उत्पीड़न का आरोप लगाया

मारने पीटने व उत्पीड़न का आरोप, पति सहित अन्य लोगो पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विवाहिता उत्पीड़न मामला कुशीनगर में एक महिला ने अपने पति समेत छह लोगों पर मारपीट, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। अब पुलिस ने इस मामले में सभी नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तमकुहीराज क्षेत्र के अंतर्गत पटहेरवा थाना क्षेत्र के मीर बिहार की रहने वाली पीड़िता स्नेहा सिंह की शादी 30 जनवरी 2024 को विशाल राव (निवासी मिश्र ढाढा, थाना हाटा) से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही हफ्तों में ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। पति विशाल राव, सास मनोरमा देवी, श्वसुर शैलेन्द्र राव, देवर शुभम राव और रिश्तेदार गौरव राव व ब्रजेश राव लगातार दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने यह रकम लाने से इनकार किया, तो उसे कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। उसके पिता ने दो लाख रुपये देकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उत्पीड़न नहीं रुका। पीड़िता ने दावा किया कि उसके पति उसे लखनऊ ले जाकर बीयर बार में नाचने के लिए मजबूर करते थे, और इनकार करने पर मारपीट करते थे।

सबसे गंभीर आरोप यह है कि आरोपी पति ने उसे अपने किसी रिश्तेदार के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जब उसने इंकार किया तो उसके साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की गई। 18 अप्रैल 2025 को उसके माता-पिता उसे लखनऊ से वापस लेकर मायके ले आए। लेकिन 10 मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने मायके के बाहर उसे और उसके परिवार को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़िता की तहरीर पर पटहेरवा पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ IPC की संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com