शुक्रवार को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में लंबे समय बाद फिर से तेजी की वापसी देखने को मिली। शेयर बाजार में तेजी के संकेत शुरुआती कारोबार से ही मिलने लगे थे। सुबह 9:44 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 487.61 अंक (0.60%) चढ़कर 81,443.51 तक पहुंच गया। निफ्टी ने भी शानदार छलांग लगाते हुए 166.50 अंक (0.68%) की बढ़त के साथ 24,776.20 का स्तर पार कर लिया।
कारोबार की शुरुआत भी सकारात्मक रही, जहां सेंसेक्स 219.05 अंकों की बढ़त के साथ 81,171.04 पर खुला। निफ्टी ने भी मजबूती दिखाते हुए 111.2 अंकों की बढ़त के साथ 24,720.90 का आंकड़ा छुआ। हालांकि, रुपये में थोड़ी कमजोरी दर्ज की गई, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 86.10 पर आ गया।
शुरुआती तेजी के पीछे आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी और एशियाई बाजारों की मजबूती को अहम कारण माना जा रहा है। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों — इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड जैसे शेयरों ने बढ़त में बड़ा योगदान दिया। वहीं, सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
👉 Read it also :आंधी में पेड़ गिरा, किशोर की मौत, बहन घायल
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि बीते कुछ दिनों की एफआईआई बिकवाली के बाद अब घरेलू निवेशकों का भरोसा लौट रहा है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार के अनुसार, “एफआईआई की आंशिक वापसी और मजबूत वृहद आर्थिक संकेतकों के कारण बाजार को स्थायित्व मिल रहा है।” उन्होंने यह भी चेताया कि यदि वैश्विक माहौल प्रतिकूल रहा तो एफआईआई फिर से बिकवाली कर सकते हैं।
एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख देखने को मिला, जहां जापान का निक्केई, कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई और हांगकांग का हैंगसेंग सभी पॉजिटिव ट्रेंड में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए थे, जिससे वैश्विक बाजारों में कोई बड़ा दबाव नहीं दिखा।
ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.59% गिरकर 64.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई, जो तेल आयातक देशों के लिए राहत की बात है। इस बीच, घरेलू मांग आधारित सेक्टर जैसे बैंकिंग, टेलीकॉम और एविएशन भी मजबूती दिखा रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंडिगो के शेयरों में मजबूती ने बाजार को सपोर्ट दिया है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal