Saturday , May 24 2025
WhatsApp वॉयस चैट फीचर अब हर ग्रुप में उपलब्ध, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp वॉयस चैट का नया फीचर: अब हर ग्रुप में सीधे बातचीत संभव

WhatsApp वॉयस चैट फीचर को अब सभी यूज़र्स के लिए जारी कर दिया गया है, जिससे अब छोटे से लेकर बड़े सभी ग्रुप्स में लाइव वॉयस चैट की सुविधा मिल सकेगी। Meta की स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यह फीचर पहले केवल बड़े ग्रुप्स के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन अब इसे सभी ग्रुप्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि अब यूज़र्स को ग्रुप से बाहर निकले बिना या अलग वॉयस कॉल पर स्विच किए बिना ही ग्रुप में बातचीत का अनुभव मिलेगा। यह अपडेट उन यूज़र्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है जो टीम मीटिंग्स, पारिवारिक चर्चाओं या दोस्तों के साथ योजनाएं बनाने के लिए WhatsApp ग्रुप्स का उपयोग करते हैं।

इस सुविधा को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। ग्रुप चैट के नीचे जाकर ऊपर की ओर स्वाइप करें जब तक “Swipe up to chat” मैसेज न दिखे। कुछ सेकंड होल्ड करने पर “Release to talk” और फिर “Connect” का विकल्प आएगा। जैसे ही आप कनेक्ट करते हैं, वॉयस चैट चालू हो जाती है।

इसमें खास बात यह भी है कि जब वॉयस चैट शुरू की जाती है, तो ग्रुप के अन्य सदस्यों को कोई नोटिफिकेशन या कॉल रिंग नहीं जाती। इच्छानुसार कोई भी सदस्य चैट में जुड़ सकता है या फिर उसे छोड़ सकता है। यह वॉयस चैट चैट विंडो में नीचे पिन रहकर बनी रहती है, जिससे कॉल कंट्रोल्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

WhatsApp ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह वॉयस चैट भी अन्य चैट्स और कॉल्स की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इसका मतलब है कि यूज़र की बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहेगी, और WhatsApp स्वयं भी इसकी सामग्री नहीं देख सकेगा।

यह अपडेट फिलहाल एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है, लेकिन यह चरणबद्ध तरीके से सभी यूज़र्स को मिलेगा। यदि आपको यह फीचर अभी नहीं दिख रहा है, तो कुछ समय प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com