टेक्नोलॉजी की दुनिया में एप्पल एक नया कदम उठाने जा रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple स्मार्ट ग्लास लॉन्च अगले साल हो सकता है। इस स्मार्ट ग्लास में कैमरा, माइक और स्पीकर होंगे, जिससे यह आसपास की चीजों को पहचान सकेगा और Siri वॉइस असिस्टेंट के ज़रिए यूज़र के निर्देश भी समझेगा।
एप्पल के स्मार्ट ग्लास से यूज़र कॉल कर सकेंगे, म्यूजिक कंट्रोल कर सकेंगे, रियल टाइम ट्रांसलेशन पा सकेंगे और रास्तों की दिशा भी जान सकेंगे। इसमें एप्पल का इन-हाउस प्रोसेसर होगा, लेकिन अभी इसमें पूरी तरह से ऑगमेंटेड रियलिटी शामिल नहीं होगी — इसके लिए कुछ साल और लग सकते हैं।
👉 Read it also : पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड में दी सलामी, दिए सुरक्षा व्यवस्था के दिशा-निर्देश
यह खबर उस समय आई है जब OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और एप्पल के पूर्व डिज़ाइनर जॉनी ईव ने AI हार्डवेयर कंपनी ‘io’ को खरीदा है। वे भी अगले साल एक ऐसा डिवाइस लॉन्च करने की योजना में हैं जिसमें स्क्रीन नहीं होगी लेकिन कैमरा और माइक्रोफोन होंगे।
ब्लूमबर्ग ने बताया कि एप्पल का स्मार्ट ग्लास Meta के Ray-Ban ग्लास की तरह होगा, लेकिन उससे बेहतर क्वालिटी का। मेटा ने अपने स्मार्ट ग्लास के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे हैं। इसी तरह गूगल, Xreal, Warby Parker और Samsung जैसी कंपनियां भी Android XR प्लेटफॉर्म पर अपने AI स्मार्ट ग्लास तैयार कर रही हैं।
हालांकि, एप्पल ने AI फीचर्स वाले कैमरा स्मार्टवॉच का प्लान फिलहाल रद्द कर दिया है। लेकिन वो अभी भी कैमरा वाले एयरपॉड्स पर काम कर रहा है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link