जरवल, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के बाद आरोपियों ने युवक को जान से मारने की कोशिश की। युवक का आरोप है कि जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित शादाब पुत्र फिरोज अहमद, निवासी कटरा दक्षिणी, जरवल ने तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्तों सहजादे और सुऐब के साथ शुक्रवार रात मेला देखने गया था। वहां पहले से ही मोहल्ले के नब्बू, ताज अली और दो अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। इन लोगों ने शादाब से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹1,20,000 की ठगी की थी। जब शादाब ने पैसा वापस मांगा, तो उसे गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
👉 Read it also :ग्रीष्मकालीन शिविर में खिल रही प्रतिभाएं, छात्र-छात्राओं में दिखा नया जोश
शादाब ने बताया कि रात लगभग 1:30 बजे जब वह अपने दोस्तों के साथ मेला देखकर लौट रहा था, तभी नायरा पेट्रोल पंप के पास थार गाड़ी में बैठे आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने जान से मारने की नीयत से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी और उसे व दोस्तों को कुचलने की कोशिश की। गाड़ी को नब्बू चला रहा था, बगल की सीट पर ताज अली और पीछे दो अज्ञात लोग बैठे थे जो चिल्ला रहे थे, “इनको गाड़ी से कुचल दो।”

इस हमले में शादाब और उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मुस्तफाबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शादाब की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2), 109(1), 352 और 351(3) में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link