नई दिल्ली। बांग्लादेश के ढाका में एक रेस्टोरेंट में बीती रात आतंकियों ने हमला बोला। उसके बाद से लगातार 13 घंटे ऑपरेशन चले, सुरक्षाबलों ने बंधक बनाए गए 13 लोगों को सुरक्षित रिहा करा लिया। इस ऑपरेशन के बाद देश को संबोधित करते हु़ए पीएम शेख हसीना ने कहा, सुरक्षा बलों ने बेहतरीन ऑपरेशन को अंजाम दिया। कुल 6 आतंकी मारे गए और एक को जिंदा पकड़ा गया। कल रात 9.20 बजे के करीब बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पॉश रेस्टोरेंट पर आतंकी हमला हुआ। इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया और सभी 13 बंधकों को सुरक्षित बचा लिया। इसमें 6 आतंकवादी मारे गए और एक को जिंदा भी पकड़ लिया।ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक रेस्तरां में चल रहा बंधक संकट आज उस वक्त खत्म हो गया जब भारी हथियारों से लैस बांग्लादेशी कमांडो ने इस रेस्तरां पर धावा बोला और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को मार गिराया।