कानपुर । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि भारत की प्रतिभा पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ा अंतरिक्ष संस्थान नासा जो अमेरिका में स्थित है। वहां पर सबसे ज्यादा भारतीय हैं। यहां भारतीयों की 30 प्रतिशत से भी अधिक भागीदारी है।इनको मिला सम्मान सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा कानपुर के उन पांच मेधाओं को सम्मानित किया जो इसी वर्ष आईएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही पांच आईआईटी में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र व 18 छत्राओं को जिन्होंने 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, सम्मानित किया गया। इनके नाम इस प्रकार है, आईएएस वर्ग में राहुल रत्नम पाण्डेय, शशांक त्रिपाठी, सुधाकर शुक्ल, ऋषि त्रिपाठी व अलंकृता पाण्डेय। इसी प्रकार आईआईटी में चयनित होने वाले छात्र नीलेश वर्मा, मलखान सिंह, वैभव खरे, अभिषेक शुक्ला, भरत गुप्ता को सम्मानित किया गया। तो वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रांजल भदौरिया, श्वेता जायसवाल, मौरव तिवारी, डोली गुप्ता, आयुष जिंदल सहित 18 छात्रों को सम्मानित किया गया।हिन्दू-मुस्लिम छात्र छूते हैं पैरराज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति का ही नतीजा है कि आज भी पश्चिम बंगाल में डिग्री लेने के दौरान छात्र-छात्राएं पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ें बहुत मजबूत हैं।