भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रही तेज बारिश से जहां अनेक नदियां उफान हैं तो दूसरी तरफ कई डेमों में क्षमता से अधिक जलस्तर बढ़ जाने से पानी को निकाला जा रहा है तो कई बांध भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गए हैं। लगातार हो रही बारिश से बुन्देलखंड में बने दो बांध बह गए हैं। जिससे शिवराज सरकार ने एक्शन लेते हुए अधिकारियों पर काड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार पन्ना में दो बांध टूटने की गाज स्थानीय अफसरों पर गिर सकती है। मंगलवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक में इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि पन्ना जिले के सिरस्वाहा और बिलखुरा का बांध 20 करोड़ से ज्यादा की लागत से इसी साल बनकर तैयार हुआ था कि पहली ही बारिश में ये दोनों बांध टूटकर बह हैं। वहीं ये दोनों बांध टूटने के बाद पीएचई मंत्री कुसुम मेहदेले और जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं।