Friday , January 3 2025

राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत हुए मेधावी

ram12लखनऊ। यूपी प्रेसक्लब की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 41 मेधावियों को सम्मानित किया। गुरूवार को प्रेस क्लब में हुए भव्य समारोह में राज्यपाल ने सभी मेधावियों को घड़ी नगद धनराशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं में वर्ष 2015 में आईएससीई बोर्ड 12वीं कक्षा के अविरल राज सिंह, समन अशरफी, सोबन बख्तियार, मो. अम्मार किदवई, हरीतिका वत्स, सचिन विश्वकर्मा, समन फातिमा, अफनान हुसैन, हर्षित श्रीवास्तव।

 आईसीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के अविजात सिंह, अमत्र्य दयाल, अन्या कुकरेती, अमीना अशरफ। यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के नगन शुक्ल, अंजलि मौर्या, वंदिता पाण्डेय। सीबीएसई 12वीं कक्षा की अल्तमस हुसैन खान। सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की मानसी उपाध्याय और फैजान रिजवी सम्मानित किया गया। वर्ष 2016 में आईएससीई बोर्ड 12वीं कक्षा से साक्षी वर्मा, कुमार रोहित चन्द्र, एलविस हेनरी थाम्पसन, उर्वी पाण्डेय, श्वेता सिंह। आईसीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के तौहीद आलम। सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा से प्रजंल मिश्रा, काव्या गुप्ता, राहुल सोनी। यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा से प्रतिभा शुक्ला, आकांक्षा शर्मा, लीलिमा श्रीवास्तव, हर्षिता मिश्रा। यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की शिक्षा त्रिपाठी और प्रथम का सम्मान हुआ। समारोह में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से यूपी प्रेसक्लब के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com