Sunday , December 22 2024

पाक ने बुरहान को बताया ‘‘शहीद’’, 19 जुलाई को ब्लैक डे

nawaz_1468579113पाकिस्तान। पाकिस्तान ने कश्मीर के हालात को और बिगाड़ने की कोशिश करते हुए शुक्रवार को एक और भड़काऊ बयान बाजी की है। पाक पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों की मौत के खिलाफ उनका देश 19 जुलाई को ‘‘काला दिवस’’ मनाएगा। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने भड़काऊ ट्वीट करते हुए आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर में हुई हिंसा की तुलना 2002 के गुजरात दंगों से की है। पाक रक्षामंत्री आसिफ ने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हिंसा मोदी की ओर से गुजरात में शुरू की गई धर्म आधारित सफाई का विस्तार और उसका दोहराव है।’’लाहौर स्थित गवर्नर हाउस में आयोजित कैबिनेट की स्पेशल बैठक को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों को अपना नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा। बैठक में कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को भी बुलाने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व पाकिस्तान सरकार और आतंकी हाफिज सईद ने पिछले दिनों मारे गए आतंकी बुरहान वानी को कश्मीरी नेता बताकर माहौल को और भड़का दिया था। गौरतलब है कि कश्मीर में हुए एनकाउंटर में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हुई है।

नवाज शरीफ ने आतंकी बुरहान पर दिया था ये बयान-
जैसे ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 22 साल के आतंकी बुरहान वानी को ‘‘कश्मीरी नेता’’ बताया, वैसे ही भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों से दूर रहने की चेतावनी जारी दी। पाकिस्तान के पीएम शरीफ के कार्यालय ने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के हाथों कश्मीरी नेता बुरहान वानी और कई नागरिकों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com