लखनऊ। केकेसी ने सत्र 2016.17 का आरंभ महाविद्यालय में बीएए बीकामएबीएससीए बीबीए;आईबीद्ध एवं बीपीएड में प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है । 16 जुलाई से सत्र का आरंभ हो गया है। महाविद्यालय में शौक्षिक सत्र 2016.17 में प्रवेश लेने वाले बीएए बीकामए बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रध्छात्राओं की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें छात्रध्छात्राओं को उनके विषय तथा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न एड आन कोर्सो की जानकारी दी गयी। छात्रध्छात्राओं की सूची भी प्रकाशित कर दी गयी हैं। सभी छात्रध्छात्राएं 17 जुलाई से निर्धारित यूनिफार्म में निर्धारित सेक्शन की समयसारिणी के अनुसार संबन्धित कक्षाओं में उपस्थित हों तथा सभी छात्रध्छात्राएं अपने संकाय कार्यालयों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बीएए बीकामए बी0एससीए बीबीए;आईबीद्धए एमए;हिन्दीद्धए एमकाम ;प्योरध् अप्लाइडद्धए एलएलबी तथा बीपीएड द्वितीयध्तृतीय वर्ष की कक्षाएं 20 जुलाई से आरंभ हो जाएगीं। प्रथमध्द्वितीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र/ छात्राए 20 जुलाई से निर्धारित यूनिफ ार्म में निर्धारित सेक्शन की समयसारिणी के अनुसार स बन्धित कक्षाओं में उपस्थित हों उनके प्रवेश स बन्धी प्रक्रिया अगले सप्ताह से प्रारंभ कर दी जाएगी। प्राचार्य प्रो एस डी शर्मा ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की परिनियमावली के अनुसार छात्रों की उपस्थिति 65 प्रतिशत होना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में उनको परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। गतर्षो में बीएससी तथा बीएड के 100 से भी अधिक छात्रध्छात्राएं उपस्थिति कम होने के कारण परीक्षा से वंचित किये जा चुके हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal