क्लीवलैंड। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त मिलती दिख रही है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व हाल ही में जारी की गई तीन सर्वेक्षणों की रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है। इन सर्वेक्षणों में हिलेरी को ट्रंप के मुकाबले चार से सात फीसदी अंकों की बढ़त हासिल हो रही है। रियल एस्टेट कारोबारी अरबपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर अपना दावा पेश करेंगे। एबीसी और वाशिंगटन पोस्ट के सर्वे में ट्रंप के मुकाबले हिलेरी को चार अंकों की बढ़त दी गई हैए जबकि सीएनएनओआरसी इंटरनेशनल पोल में ट्रंप सात अंकों से पिछड़ रहे हैं। एबीसी न्यूज वॉल स्ट्रीट जर्नल में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पांच फीसदी अंकों से आगे हैं। सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनावों का लेखा.जोखा रखने वाली वेबसाइट रियलक्लियर पॉलिटिक्स डॉट कॉम का कहना है कि प्रमुख राष्ट्रीय चुनावों के औसत के तौर पर ट्रंप के मुकाबले हिलेरी 3ण्2 फीसदी अंकों से आगे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal