लखनऊ । राजधानी स्थित विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज में मंगलवार को एमकाम की काउंसिलिंग शुरु हो गयी है। प्राचार्या धर्मकौर ने वणिज्य के विभागाध्यक्ष डा. राजीव शुक्ला को कांउसलिंग का मुख्य संयोजक बनाया है। डा. कौर ने बताया कि एम काम की 60 सीटें निर्धारित है। प्रवेश मेरिट के आधार पर किये जा रहे हैं। काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगी। कालेज ने विद्यार्थियों को अपनी सुविधानुसार हर हाल में समय से आने के निर्देश दिये हैं। छात्रों को काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बीकाम तृतीय वर्ष का अंक पत्र और और बैंक ड्राफ्ट लेकर उपास्थित होना अनिवार्य है। इसके साथ ही एमए इतिहास में भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।