 लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से पुलिस महानिरीक्षक ए.सतीश गणेश के नेतृत्व में पुलिस एक्शान में आ गयी है। नाका हिण्डोला के होटलों में पुलिस टीम ने 90 होटलों मेंं छापा मारा। इस दौरान मिले 215 संदिग्धों की आईडी की जांच करायी जा रही है।  जानकारी के अनुसार रात्रि पहर नाका हिण्डोला क्षेत्र के होटलों में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी, थाना क्षेत्रों कैसरबाग, बाजारखाला व नाका के प्रभारी निरीक्षकों सहित फोर्स पहुंची। वहां एक एक कमरों को खंगालते हुये वहां मौजुद लोगों की पहचान पूछी और उनके सामानों की सूचीबद्ध जांच की। सघन चेेकिंग अभियान के दौरान होटलों के काउण्टरों पर कार्यरत लोगों से भी आईडी से भी पूछताछ की गयी।  पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी एस.मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात्रि से मंगलवार की भोर तक पुलिस महानिरीक्षक श्री गणेश के नेतृत्व में टीम ने जोरदार छापेमारी की और होटलों की चेकिंग करते हुये 90 होटलों के 710 कमरों की जांच की गयी। इस दौरान 215 लोगो के पहचान पत्र पर शक होने पर उसे जांच के लिये भेज दिया है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से पुलिस महानिरीक्षक ए.सतीश गणेश के नेतृत्व में पुलिस एक्शान में आ गयी है। नाका हिण्डोला के होटलों में पुलिस टीम ने 90 होटलों मेंं छापा मारा। इस दौरान मिले 215 संदिग्धों की आईडी की जांच करायी जा रही है।  जानकारी के अनुसार रात्रि पहर नाका हिण्डोला क्षेत्र के होटलों में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी, थाना क्षेत्रों कैसरबाग, बाजारखाला व नाका के प्रभारी निरीक्षकों सहित फोर्स पहुंची। वहां एक एक कमरों को खंगालते हुये वहां मौजुद लोगों की पहचान पूछी और उनके सामानों की सूचीबद्ध जांच की। सघन चेेकिंग अभियान के दौरान होटलों के काउण्टरों पर कार्यरत लोगों से भी आईडी से भी पूछताछ की गयी।  पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी एस.मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात्रि से मंगलवार की भोर तक पुलिस महानिरीक्षक श्री गणेश के नेतृत्व में टीम ने जोरदार छापेमारी की और होटलों की चेकिंग करते हुये 90 होटलों के 710 कमरों की जांच की गयी। इस दौरान 215 लोगो के पहचान पत्र पर शक होने पर उसे जांच के लिये भेज दिया है।
 
		
		 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					