Saturday , January 4 2025

PSLV-C34 के प्रक्षेपण के लिए इसरो ने दी उल्टी गिनती की मंजूरी

श्री हरिकोटा :

pslv-c34_5767b53918d74 रविवार की रात को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) द्वारा आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 22 जून को होने वाली एकल मिशन में रिकॉर्ड 20 उपग्रहों के प्रक्षेपण किया जाने वाला है। इसके लिए सोमवार की सुबह शुरु होने वाली 48 घंटो की उल्टी गिनती को मंजूरी दे दी गई है।

इन उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए पीएसएलवी-सी-34 पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें भारत के भू सर्वेक्षण अंतरिक्ष यान काटरेसैट को भी शामिल किया जाएगा। 22 जून की सुबह 9.26 बजे अंतरिक्ष स्थल के दूसरे प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपण किया जाएगा।

इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मिशन की तैयारी से जुड़ी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। बोर्ड द्वारा 20 जून, 2016 को 48 घंटे की उल्टी गिनती और 22 जून, 2016 को भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 26 मिनट पर एसएलवी-सी34 काटरेसैट-2 सीरिज उपग्रह मिशन के प्रक्षेपण को मंजूरी दे दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com