नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को तीन दिवसीय बस यात्रा ’27 साल यूपी बेहाल’ को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया।दसअसल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने शनिवार से चुनावी बिगुल फूंक दी है। वोटरों को आकर्षित करने के लिए यह तीन दिवसीय यात्रा दिल्ली से कानपुर तक निकाली गई है। वही पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित और यूपी के पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर सफर के दौरान पार्टी के शीर्ष नेता जगह-जगह रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
वहीं ’27 साल, यूपी बेहाल’ को पार्टी का मुख्य चुनावी नारा बनाया गया है। इसके बाद यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस चुनावी कैंपेन का आगाज 29 जुलाई को लखनऊ से करेगी। इसके तहत राहुल गांधी लखनऊ में होने वाली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ इस कैंपेन को हरी झंडी देंगे। वहीं बैठक में कांग्रेस की स्टार कैंपेनर प्रियंका वाड्रा गांधी भी शिरकत करेंगी।