लखनऊ। पुलिस महानिरीक्षक ए.सतीश गणेश ने भाजपा के नेता रहे दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी को दिये है। जानकारी हो कि बसपा सुप्रीमो मायावाती पर अभद्र टिप्पणी के बाद चर्चा में आये भाजपा से निष्कासित प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह और मां तेतरा देवी ने मायावती और बसपा नेता नसीमुद्दीन से जान-माल के नुकसान का खतरा बताते हुये हजरतगंज थाने में आवेदन दिया था। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक ए.सतीश गणेश ने लखनऊ एसएसपी को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिये है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal