लखनऊ। चारबाग से परिवर्तन चौक तक अंडरग्राउंड मैट्र¨ रूट बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बाबत शनिवार को कलेक्ट्रेट में सभी संबंधित विभागाध्यक्षों की जिलाधिकारी के साथ मैराथन बैठक हुई। प्रशासन यातायात दुरुस्ती और अतिक्रमण की सबसे बड़ी चुनौती मान रहा है। इस आधार पर जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों से कहा है कि जो भी सहयोग मांगना है वह अधिकारी मांग ले।
अगस्त महीने में चारबाग से परिवर्तन चौक तक यातायात मार्ग परिवर्तित हो जाएगा। निर्णय लिया गया गया है कि चारबाग से परिवर्तन चौक के बीच जाने वाले सभी रास्ते में डिवाइडर के एक छोर पर यातायात संचालित होगा जबकि डिवाइडर के दूसरे छोर पर यातायात बंद रहेगा। दूसरे छोर के यातायात को अन्य वैकल्पिक मार्गों द्वारा चलाया जाएगा। जिस छोर पर यातायात संचालित होना है उस छोर के पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए संबंधित विभागों के एफआईआर कराने की भी छूट दे दी गई है। बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है कि इन मार्गों पर पड़ने वाले सभी पोल हटा दिया जाए। टेलीफ¨न की डीपी हटा दी जाए। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले समस्त प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण हटा दिए जाएं। इसके अलावा मार्ग को चौड़ी करण करने का निर्देश दिया गया है।
इस क्रम में ऑटो रिक्शा और सिटी बसों की पार्किंग को भी हटाया जाएगा। रोडवेज की बसे अब कानपुर रोड , फैजाबाद रोड और शहीदपथ होते हुए जाएंगी। 28 सीट वाली सिटी बसें चलेंगी जबकि इसके ऊपर सीट वाली सिटी बसें इस मार्ग पर नहीं चलेंगी। जिलाधिकारी से मेट्र¨ के अधिकारियों ने दो रोड क्लीयरिंग वैकिल की मांग की है जिसे जिलाधिकारी ने जल्द उपलब्ध कराने के कहा है। रूट को लेकर कार्य रविवारसे ही शुरू हो जाएगा। इस मौके पर भू-अध्याप्ति, नगर निगम, यातायात, पीडब्ल्यूडी, लेसा और मेट्र¨ से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
…………………….