नई दिल्ली। दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव के घर पंजाब पुलिस कोर्ट के आदेश पर रविवार को उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन विधायक घर पर नहीं मिले। इससे पहले पंजाब पुलिस महरौली के विधायक नरेश यादव से संगरूर में पूछताछ भी कर चुकी है। नरेश यादव पर मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ का अपमान कराने की साजिश का आरोप है। वहीं पुलिस ने विधायक पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वह उसकी गिरफ्तारी वारंट को लेकर कोर्ट से संपर्क में है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal