लखनऊ। जीआरपी लखनऊ ने रविवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस के जनरल बोगी से चेन्नई भाग रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश वर्ष 2013 में गोरखपुर जनपद में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। जीआरपी लखनऊ के प्रभारी ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों की चेकिंग के दौरान राप्तीसागर एक्सप्रेस की चेकिेंग की तो उसमें शातिर बदमाश सीताराम कुबेर जायसवाल गिरफ्तार हो गया। एनईआर के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी राप्तीसागर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में पांच हजार का इनामी कुबेर सफर कर रहा था, जो गोरखपुर से चेन्नई भाग रहा था। वहीं पांच हजार के इनामी बदमाश सीताराम कुबेर जायसवाल ने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद वर्ष 2013 में ही भागकर चेन्नई चला गया था। वहां पर विलीवक्कम चेन्नई में इलेक्ट्रिशीयन का काम करने लगा था तथा थाना बासगांव गोरखपुर की 12 जुलाई को मौत होने पर गोरखपुर आया था। वह चेन्नई भाग रहा था, जब उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गोरखपुर जनपद पुलिस की मानें तो सीताराम कुबेर पर बांसगांव थाने में धारा 223 व 224 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। वह वर्ष 2013 से फरार था और उसके घर की कुर्की भी की जा चुंकी है। जीआरपी लखनऊ से बदमाश को थाना बांसगांव दर्ज मुकदमें के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।