पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में सोमवार को कमस परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में सेंटर के नव प्रशिक्षित 192 जवानों ने श्रीमद भागवत गीता व श्री गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की शपथ लेकर पंजाब रेजिमेंट के सिपाही का दरजा हासिल किया. कसम परेड के मुख्य अतिथि सेना के दक्षिण भारतीय क्षेत्र के एमजीओसी लेफ्टिनेंट जनरल जगवीर सिंह (एवीएसएम, वीएसएम, सेना मेडल) थे.अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि आज आप प्रशिक्षण समाप्त कर भारतीय सेना का अंग बन गये हैं. आप केवल पीआरसी नहीं बल्कि भारतीय सेना के प्रतिनिधि बन गये हैं. उन्होंनें कहा कि देश व देश वासियों की अपेक्षा फौज से अधिक होती है. 
इसलिए आपको हमेशा सही काम करना होगा. आपके उपर बड़ी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना धर्म निरपेक्ष है. हमारा धर्म सेना व हमारी वर्दी है. उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि प्रशिक्षण प्राप्त सेना का अंग बनने वाले जवान निकट भविष्य में अपने परिवार, परिजन, पलटन, सेना व देश का नाम रोशन करेंगे. साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल जगवीर सिंह ने जवानों को भारतीय सेना का अंग बनने पर बधाई दी. कसम परेड के बाद जवानों ने पंजाब रेजिमेंट के बैंड के सुमधुर धुन पर शानदार परेड किया.
परेड की सलामी मुख्य अतिथि ने ली. कसम परेड से पूर्व खुली जिप्सी पर लेफ्टिनेंट जनरल जगवीर सिंह ने सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर जीपीएस सिसोदिया के साथ परेड का निरीक्षण किया.  कसम परेड को देखने आर्मी स्कूल रामगढ़ व केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राएं भी पहुंचे थे. कसम परेड देख छात्र-छात्राएं काफी रोमांचित थे. मौके पर सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल संजीव तुसीर, सैन्य अधिकारी, जेसिओज, जवान, रंगरुट व उनके परिजन मौजूद थे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवान सम्मानित
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवानों को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जगवीर सिंह  ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले जवानों में फायरिंग के लिए सिपाही सुखपाल सिंह, ड्रिल के लिए सिपाही मनोज कुमार विश्नोई, बीपीइटी के लिए सिपाही मोहन कुमार, बीवाइटी फायटिंग के लिए सिपाही गुरविंदर सिंह, क्विज प्रतियोगिता में कर्नल रघुवीर मेडल सिपाही सुराज सिंह को प्रदान किया गया. साथ ही ओवरऑल प्रथम का पुरस्कार सिपाही अमनदीप सिंह व ओवरऑल द्वितीय का पुरस्कार सिपाही मनोज कुमार विश्नोई को प्रदान किया.
बुक का विमोचन
किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में कार्यक्रम के क्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जगवीर सिंह ने गैली जर्नल बुक का विमोचन किया. बुक में पंजाब रेजिमेंट व सेंटर से संबंधित चित्र व जानकारियां हैं.
										
									
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal