बासेल। स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने घुटने की चोट के कारण ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। 34 वर्षीय फेडरर को गत फरवरी में घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद वह मई में अपनी पीठ में दर्द के कारण फ्रेंच ओपन में भी नहीं उतरे थे। फेडरर के वर्ष 2016 के शेष सत्र से हटने से उनके प्रशंसकों और स्विटजरलैंड की पदक उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।
17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह फेडरर ने कहा है कि यदि उन्हें अपने कॅरियर में और खेलना है तो उन्हें रियो में नहीं जाना होगा। फेडरर वर्ष 2016 के शेष सत्र में भी नहीं खेलेंगे।
नंबर तीन रैंकिंग के फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, रियो में स्विटजरलैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करने से बेहद दुखी हूं। मेरे लिये 2016 के शेष सत्र में खेलना भी बेहद मुश्किल है। मैं हमेशा की तरह प्रेरित हूं और अपनी पूरी ताकत शानदार अंदाज में वापसी करने पर लगाऊंगा। मैं 2017 में आक्रामक टेनिस खेलने का प्रयास करूंगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal