सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज से सपा के पूर्व प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव ने बुधवार को भग्गोभार और ककरापोखर गांव में 94 अग्निपीड़ितों को सरकार द्वारा मिली आर्थिक सहायता का चेक वितरित किया। चेक पाने वालों में अहमद फ़ैसल, गयासुद्दीन, गहरुद्दीन, आपरा देवी, रामसजन, समी, रामसजन, साहिल आदि शामिल हैं। इनमें करीब 3 लाख रुपए वितरित किए गए। इस दौरान चिनकू यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार हर पीड़ितों के आंसू पोंछने का काम कर रही है। सीएम अखिलेश भैया के नेतृत्व में सरकार ने सबसे ज्यादा अग्निपीड़ितों को आर्थिक सहायता दी है। जिन लोगों को आज आर्थिक सहायता मिली है वह फिर से अखिलेश सरकार बनने की दुआ मांग रहे थे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बद्री नाथ गुप्ता, मोहमद हमज़ा, ताकीब रिज़्वी, अफसर रिज्वी, पप्पू मालिक, मुन्नू फारुकी, अवधेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे