आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र की पुलिस ने बीती रात फिरोजाबाद से गाड़ी लूटकर भाग रहे शातिर बदमाशों के गैंग की घेराबंदी कर एक को दबोच लिया, लेकिन तीन बदमाश फरार गए। वहीं पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से लूट की कार बरामद की है, जो लूट की गाड़ी से दिल्ली हाइवे पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
थाना सिकंदरा पुलिस ने बीती रात फिरोजाबाद से गाड़ी लूटकर भागे तीन बदमाशों में से एक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। बाकी तीन भागने में सफल हुए। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रामगढ़ फिरोजाबाद निवासी मिथुन बताया है, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के पास से मिली कार लूट की है। वहीं गाड़ी में काफी नम्बर प्लेट भी मिली हैं जो कि वारदात के बाद गाड़ी की नम्बर प्लेट बदल देते थे। वहीं पकड़े गए बदमाश ने कई और घटनाओं का इकबाल भी किया है। पुलिस भागे बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal