भोपाल। राजधानी में इस साल मानसून की मेहरबानी से 30 बाद फिर जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई। जबकि महीना खत्म होने में अभी पांच दिन शेष हैं और 26 जुलाई (मंगलवार) तक भोपाल में 635 मिमी पानी गिर चुका है। इससे पहले वर्ष 1986 में शहर में जुलाई 900 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार अच्छी बारिश की मुख्य वजह अलनीनो का प्रभाव खत्म होना और मानसून की लगातार सक्रियता है।
जुलाई में शहर में औसतन 371 मिमी बारिश होती है। इस महीने 9 और 23 अगस्त को क्रमशः 244 और 126 मिमी बारिश होने से जुलाई का औसत कोटा पूरा हो गया। इसके अलावा इस महीने तीन दिन 50 मिमी के आसपास पानी गिरा।
ऐसे में मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर ऐसा ही दौर जारी रहा तो अगस्त तक राजधानी की कुल बारिश का औसत कोटा (1086 मिमी) पूरा हो सकता है। उधर, अब तक पूरे सीजन की बारिश करीब 785 मिमी हो चुकी है जो सामान्य से 108 प्रतिशत अधिक है। यह सीजनल बारिश का 75 फीसदी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal