बलरामपुर। जनपद के हरैया थाने के बनकटवा ग्राम में पिता के डांटने पर पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीट – पीट कर हत्या कर दी ।
क्या था मामला –
अपने दोस्तों के साथ रात्रि में घूमने जा रहे पुत्र को पिता द्वारा रोने और डाट डपट से नाराज़ बेटे ने नशे के हालत में धुत होकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसने अपने पिता की लाठी डन्डे से पिटाई शुरू कर दी जिससे पिता का दम टूट गया और मौके पर ही मौत हो गई । दूसरे पुत्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । बनकटवा निवासी सुद्धू ने बताया कि उसका भाई बुद्धू (29 वर्ष ) अपने आवारा दोस्तों के साथ रात्रि में कहीं घूमने जा रहा था लेकिन घर के बाहर पिता रामप्यारे (58 वर्ष) के टोकने तथा डांटने पर वह आक्रोशित हो गया, तब तक उसके दोस्त भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित होकर बुद्धू ने पिता की लाठी डन्डो से पिटाई शुरू कर दी, जिससे पिता की मौत हो गयी। भाई सुद्धू की तहरीर पर बुद्धू सहित गांव के ही निवासी मंगरे, नानबाबू, गुड्डु, रामबरन के खिलाफ पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियो को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal