लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह से दयाशंकर सिंह की सास और पत्नी स्वाति सिंह की मां आशा सिंह ने इंसाफ दिलाने की अपील की है। उन्होंने हरिवंश सिंह से महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा के लिये आंदोलन करने की भी अपील की। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ महामंत्री कुंवर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि लखनऊ में कुछ घंटे के प्रवास पर पहुंचे सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने स्वाति सिंह से अस्पताल में मुलाकात की और वहां पर मौजुद स्वाति सिंह की मां आशा सिंह की बातें सुनी। इस दौरान आशा सिंह ने क्षत्रिय महासभा से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिये लड़ने के लिये अपील की और आंदोलन करने को कहा। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने पांच अगस्त को राज्यपाल राम नाईक से मिलने का समय लिया है और उनसे ग्यारह सदस्यीय टीम मिलकर दयाशंकर सिंह प्रकरण में राजभवन से आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से मिलने से पूर्व ही एक अगस्त को अयोध्या में पूर्वांचल के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलायी गयी है। इसमें आंदोलन की रणनीति पर विचार होगा। कुंवर हरिवंश सिंह ने दयाशंकर सिंह प्रकरण में आंदोलन की योजना बना ली है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal