इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी नरसिंह यादव का अब रियो ओलंपिक में जाना तय हो गया है। डोपिंग के मामले में वे फंसे हुए थे। नाडा ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि उनके खिलाफ साजिश की गई। इसी उपलक्ष्य में मंगलवार को सुबह शहर में यादव समाज के युवाओं ने जश्न मनाया और राजवाड़ा पर पहलवान यादव के समर्थन में आतिशबाजी की और मिठाई बांटी।
यादव युवा ईकाई के संजय यादव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी नरसिंह यादव के खिलाफ सांई सेंटर में साजिश की गई थी और उन्हें खाने में प्रतिबंधित ड्रक दे दी गई थी, जिससे नाडा ने उनके खिलाफ आर्देश दिया की वे रियो ओलंपिक में नहीं जा सकेंगे। इस पर छानबीन हुई और कल नाडा ने नरसिंह यादव को निर्दोष बताया। अब वे ओलंपिक में खेलने जा सकेंगे। इस फैसले से खुश होकर यादव समाज के युवाओं ने आज सुबह राजवाड़ा पर आतिशबाजी कर मिठार्द बांटी। इस मौके पर राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी राम यादव, रंजीत यादव, मोहन पहलवान, विनोद निश्चित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।