नई दिल्ली । गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने बुधवार की शाम को अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल ओपी कोहली को सौंप दिया। गुजरात के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बुधवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमे आनंदी बेन पटेल का इस्तीफ़ा मंजूर करते हुए गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई। आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे के बाद से ही दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
पार्टी के सूत्रों की मानें तो पार्टी अभी गुजरात में कोई ऐसा प्रयोग नहीं चाहती हैं, जिसका हर्जाना पार्टी को 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उठना पड़े। पार्टी के अंदर यह भी राय उभर रही है कि किसी ऐसे नेता को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया जाए जो मजबूती से विधानसभा में बीजेपी को जीत दिल सके। गुरूवार को गुजरात में विधायक दल की बैठक होगी जिसमे नए नेता का चयन किया जाएगा। फिलहाल पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के मुख्य मंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं क्योंकि पार्टी आलाकमान ने आज साफ़ कर दिया कि वह पार्टी प्रमुख बने रहेंगे।