लखनऊ। शनिवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक बच्ची से दुराचार की घटना सामने आयी है। पीड़ित बच्ची के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 373, 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वजीरगंज क्षेत्र में घर से किताब खरीदने निकली नाबालिग बच्ची को स्थानीय युवक सनी ने नशीला पदार्थ खिलाकर के बेहोश कर दिया और इसके बाद उसके साथ दुराचार किया। इस घटना के बाद घर वाले बच्ची की तलाश में निकले तो वह कुछ दूर पर सड़क किनारे पड़ी मिली। इसके बाद परिजन परेशान हो उठे और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद वजीरगंज थानाध्यक्ष ने संबंधित मामले में धारा 373 व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुये सनी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं आरोपी युवक फरार है। वहीं पुलिस मामले में बच्ची का मेडिकल जांच करा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal