क्वेटा/नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक बम धमाका हुआ है। धमाका क्वेटा के सिविल अस्पताल में किया गया है जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई है, जबकि धमाके में 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने भी इस हमले की पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की निंदा करते हुए हमले में शामिल दोषियों को तत्काल पकड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बलूचिस्तान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बिलाल अनवर कासी के मारे जाने के बाद यहां ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके से पहले सोमवार सुबह ही एक अज्ञात बंदूकधारी ने बिलाल की हत्या कर दी थी। बिलाल कासी के शव को ले लाते समय उनके साथी वकीलों पर यह हमला हुआ। अस्पताल के साथ पूरे क्वेटा में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। कई घायलों को अलग-अलग अस्पतालो में शिफ्ट किया गया है।