रियो डी जेनेरियो। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ओलंपिक रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में रुस से शूटआउट में पराजित हो गई और इसके साथ ही उनका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया। शूटआउट में भारतीय टीम ने 23 अंक हासिल किए, जबकि पेरोवा की अगुवाई में रूसी टीम ने 25 अंक हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय स्टार भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विशेष तौर पर निराश किया। रूसी टीम पहला सेट 55-48 से जीतने में सफल रही। भारतीय टीम ने इसके बाद बेहतरीन वापसी की और अगले दोनों सेट 53-52 और 53-50 से जीतकर मैच में 4-2 की बढ़त हासिल कर ली थी।
लेकिन चौथे सेट में रूसी टीम ने बेहद कांटे के मुकाबले में 55-54 से जीत हासिल कर मैच में बराबरी हासिल कर ली और परिणाम के लिए मैच को शूटआउट में धकेल ले गईं। भारतीय टीम ने जहां सात बार 10 अंक हासिल किए, वहीं रूसी टीम छह बार 10 अंक हासिल कर सकी। हालांकि रूसी टीम ने ज्यादा संयत प्रदर्शन करते हुए जीत अपनी झोली में डाला।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal