रियो डी जेनेरियो । भारत की ओर से 52 वर्षों के बाद ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली और इकलौती महिला कलात्मक जिमनास्ट दीपा करमाकर क्वालिफायर राउंड में 27वें स्थान पर रही। इसी के साथ दीपा ने 14.850 अंकों के साथ वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि दीपा करमाकर ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट हैं। दीपा करमाकर का नाम पहली बार सुर्खियों में तब आया जब उन्होंने साल 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता।
इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में हिरोशिमा में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता। इतना ही नहीं दीपा करमाकर विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल दौर तक भी पहुंची और उन्होंने पांचवा स्थान हासिल किया।