भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिला स्थित महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थान भाबरा में भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर ‘आजादी 70, याद करो कुर्बानी’ अभियान शुरू करेंगे।भाजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद भदोरिया ने कहा, ‘नौ अगस्त भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह हमें देश की कठिनाई की गंभीरता के साथ ही क्रांतिकारी नेताओं की ओर से दिये गए बलिदान की लंबी श्रृंखला भी की याद दिलाता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री इस मौके पर अलीराजपुर जिले में आजाद के जन्मस्थान भाबरा में ‘आजादी 70, याद करो कुर्बानी’ अभियान शुरू कर रहे हैं।’ अभियान के तहत नौ से 14 अगस्त तक केंद्रीय मंत्री भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थानों विशेष तौर पर शहीद नेताओं के जन्मस्थान का दौरा करेंगे। भदोरिया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की ओर से संबोधित किये जाने वाले कार्यक्रम में करीब दो लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है जिसमें अधिकतर आदिवासी होंगे।