हज यात्रा के लिए जाने वाले जायरीन अपनों से बिछड़ न जाएं उसके लिए हज कमेटी ने इस बार एक मोबाइल ऐप के जरिए जायरन पर नजर रखेगी। इंडियन हाजी एकोमोडेशन लोकेटर नाम के इस मोबाइल की मदद जायरीन को खाने पीने की तत्काल मदद मुहैया कराई जाएगी। यह मोबाइल ऐप मक्का और मदीना में रहने, खाने-पीने सहित सभी जानकारी उपलब्ध कराएगा।
बिछड़ने पर टोल फ्री नंबर
जायरीन के पास उपलब्ध मोबाइल में ही एक इमरजेंसी नंबर होगा, जिसे दबाकर भारतीय हज ऑफिस के टोल फ्री नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है। किसका कौन खादिम, यानि सेवक है और हिन्दुस्तानी जायरीन की जानकारी मिल जाएगी। तंजीम हज खुद्दम के सदर हाजी नईमुद्दीन सिद्दकी ने बताया कि जिनकी उड़ान बुधवार को है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal