
नई दिल्ली। वैश्विक रख में मजबूती के बीच चांदी का वायदा भाव 707 रूपए की उछाल के साथ 48,129 रपए प्रति किलो पर पहुंच गया। मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में दिसंबर की डिलीवरी के लिए चांदी 32 लाट के कारोबार में 707 रपए या 1.49 प्रतिशत की उछाल के साथ 48,129 रपए प्रति किलो पर पहुंच गया। सितंबर की डिलीवरी के लिए चांदी 1,336 लाट के कारोबार में 687 रपए या 1.48 प्रतिशत चढकर 47,059 रपए प्रति किलो पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक रझान में मजबूती के बीच प्रतिभागियों की ओर से की गई लिवाली से चांदी के वायदा भाव में तेजी आई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal