बुलन्दशहर। बुलन्दशहर जेल में बंद गैंगरेप आरोपी सलीम बावरिया सहित दो आरोपियों की जेल में जमकर पिटाई हुई है। बुद्धवार को जेल में खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले वाहन के चालक ने मीडिया को बताया कि जेल में बंद सलीम बावरिया और उसके साथियों की जमकर पिटाई हुई है और इसमें जेल कर्मचारी भी शामिल है। दूसरी तरफ जेल अधीक्षक विजय विक्रम ने इस तरह की घटना से इन्कार किया है।
बता दें कि मीडिया के मध्य सलीम बावरिया पर हुये हमले के मामले में जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना की कोई जानकारी नही है। वहीं गैंगरेप के मामले में जेल में बंद कैदियों की निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और जेल प्रशासन कतई भी लापरवाही बर्दाश्त नही करेगा। वहीं तीनों ही कैदियों को अलग अलग बैरकों में रखा गया है तो फिर एक साथ पिटाई की बात तो गलत ही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal