नई दिल्ली। एयर इंडिया और जेट एयरवेज के एक-एक पायलट को विमान उडाने के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर डीजीसीए द्वारा चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया है और दोनों विमानन कंपनियों को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के चालक दल के एक सदस्य को भी निलंबित किया गया है। विमान उतरने के बाद उसे शराब पिये हुए पाया गया था। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन की गंभीरता को देखते हुए विमानन नियामक ने जेट एयरवेज और एयर इंडिया के प्रमुखों को पत्र लिखकर इन दो पायलटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है। ये दोनों ही घटनाएं इसी महीने प्रकाश में आईं जिसमें विमान विदेश से भारत आए थे। जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमानन कंपनी ने संबद्ध पायलट की सेवाएं समाप्त कर दी हैं, जबकि एयर इंडिया को भेजे गए सवालों का फिलहाल जवाब नहीं आया। दस अगस्त को, एयर इंडिया की शारजाह-कालीकट उडान के बाद परीक्षण में पायलट शराब के नशे की हालत में पाया गया, जबकि जेट एयरवेज की अबुधाबी-चेन्नई उडान के पायलट को तीन अगस्त को नशे की हालत में पाया गया।