इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला मुख्यालयों के बीएसए कार्यालय में 16 एवं 17 अगस्त को काउंसलिंग होगी, इसमें बीटीसी 2011 व 2012 के बीटीसी तथा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इस दौरान यदि कोई अभ्यर्थी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में पहले से चयनित है और वह 16,448 शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में किसी भी जिले से शामिल होना चाहता है तो उसको पहले अपने पद से इस्तीफा देना होगा। यदि वह विभाग को बिना बताये काउंसलिंग में शामिल होकर चयनित हो जाता है तो उसे दोनो स्थान की नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal