
काठमांडू/ नई दिल्ली। नेपाल की राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर दूर एक बस पहाड़ी से 500 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 33 यात्रियों की मौत होने की खबर है जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू के एक हॉस्पिटल में लाया गया है।

नेपाल गृह मंत्रालय के प्रवक्ता चिरंजीवी नेपाल के मुताबिक, बस को मोड़ते वक्त ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा। इसके बाद बस 500 फीट नीचे खाई में जा गिरी। नेपाल में इन दिनों बारिश हो रही है इसकी वजह से सड़कों पर फिसलन भी ज्यादा है। जिस हाईवे पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क तो काफी चौड़ी है लेकिन यहां बेहद खतरनाक मोड़ होने की वजह से ही ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो बैठा। नेपाल सरकार ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, मारे गए लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal