Friday , January 3 2025

सिल्वा ने 85 रनों की उछाल के साथ श्रीलंका को दिलायी बढत

silva1_1461548436कोलंबो । कौशल सिल्वा की संयमित बल्लेबाजी की मदद से श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन लंच तक 85 रन की बढत हासिल कर ली। हालांकि मेहमान टीम ने कोलंबो में मेजबान टीम को आज सुबह तीन झटके दिये। कल श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाये थे और आज जब खेल शुरु हुआ तो मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया की 24 रन की बढत को खत्म करने के लिए महज दो रन की आवश्यकता थी और टीम ने जल्दी से दो रन बनाकर बढत को खत्म किया और चौथे दिन लंच तक मेजबान टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिये थे।

सिंहालिज स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे मैच में लंच तक सिल्वा 32 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चार बनाकर खेल रहे थे। आफ स्पिनर नाथन लायन ने पहले घंटे में दिमुत करुणारत्ने को 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर स्टंप करवाकर पैवेलियन भेजा। लायन ने सिल्वा का विकेट भी ले लिया था लेकिन सलामी बल्लेबाज ने रिव्यू मांगा, जो उसके पक्ष में रहा। हालांकि रिव्यू का फायदा आस्ट्रेलिया को भी मिला जब स्पिनर जान हालैंड की गेंद पर कुशल परेरा :24: को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया। पहले मैच में शतक जाने वाले कुशल मेंडिस ने आते ही तेज-तर्रार शाट लगाने शुरु किये और 14 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 18 रन जुटाये लेकिन मिशेल स्टार्क ने उन्हें विकेट के सामने पकडा और वह पगबाधा आउट करार दिये गये। इससे पहले कप्तान स्टीवन स्मिथ और शान मार्श की शतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से पहली पारी के आधार पर बढत हासिल की और मेजबान टीम के पहली पारी के 355 रन के जवाब में 379 रन बनाये। श्रीलंका पहले ही श्रृंखला में 2-0 की बढत ले चुका है और उसकी निगाहें पहली बार किसी टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया का सूपडा साफ करने पर लगी

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com