जबलपुर। मोबाइल फोन पर इनाम खुलने का लालच देकर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायतें आम हो गई हैं। लेकिन शहर के एक वकील की पत्नी ने जब इनाम लेने से इंकार किया, तो फोन करने वाले ने उसे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामला दर्ज करके धमकी देने वाले को तलाश कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रहने वाले अधिवक्ता आर.के शुक्ला के मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन उनकी पत्नी ने उठाया। फोन करने वाले व्यक्ति को अपने आपको आइडिया कंपनी का मैनेजर विकास खन्ना बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी कंपनी ने एक ड्रा निकाला था, जिसमें आपको दो लाख 65 हजार का इनाम मिला है। वकील आरके शुक्ला की पत्नी ने इसे फेक कॉल समझकर इनाम लेने से मना कर दिया। इस पर विकास खन्ना नाम के शख्स ने उन्हें गालियां देते हुए धमकाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद जब वकील आरके शुक्ला ने उस नंबर पर बात की तो विकास खन्ना ने उन्हें भी धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार को मार देगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।