हैदराबाद । फिलीपींस की एक महिला ने उड़ान के बीच बच्ची को जन्म दिया है। हवा के बीच प्रसव के बाद मनीला जा रहे विमान को हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया।सेबू पैसिफिक एयर फ्लाइट दुबई से मनीला के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान फिलीपींस की महिला ने बच्ची को जन्म दिया। मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।विमान उतरते ही महिला और नवजात बच्ची को शहर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, बच्ची की हालत गंभीर है। चिकित्सक लगातार उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।