लखनऊ। लखनऊ जोन के आईजी ए.सतीश गणेश ने जोन स्तरीय पुलिस कप्तानों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर थानो सहित क्षेत्र में सावधानी बरतने के निर्देश दिये है। वहीं रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी और बकरीद को सकुशल निपटाने के लिये भी निर्देशित किया है। आईजी श्री गणेश ने कहा कि त्योहारों पर पुलिस की सक्रियता होनी चाहिये। अगर पुलिस सक्रियता कम करेगी तो आपराधिक तत्वों की संख्या में इजाफा होगा। वहीं कप्तानों को तो क्षेत्र में आने वाले थाना क्षेत्रों की स्वयं निगरानी करनी चाहिये।
आने वाले त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कप्तानों को थानो सहित क्षेत्र में सावधानी बरतनी है और किसी भी हाल में कोई अप्रिय घटना होने से रोकना है। वहीं थानो पर होने वाली सजावट के साथ त्योहार को भी मनाना है। उन्होंने कहा कि आपरेशन मिलन को लेकर पुलिस कप्तानों को अपनी सक्रियता दिखानी चाहिये। अभी तक कोई बड़ी कामयाबी नही मिली है। लखनऊ छोड़कर कहीं प्रयास में भी कमी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अपराध पर गहन समीक्षा होनी चाहिये और तत्काल कोई निर्णय करते हुये कार्यवाही करनी चाहिये। अगर अपराध करने वाला पुलिस से बच निकलता है तो यह नाकामयाबी है। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि अभी तक लखनऊ जनपद में 38, उन्नाव जिले में 26, खीरी में 15, फैजाबाद में 14 हत्यारोपियों को गिरफ्तार नही किया जा सका है। इसको लेकर भी पुलिस को अपनी सक्रियता बनानी चाहिये।