लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक के0 आसिफ़ और उनकी अमर कृति मुगल-ए-आज़म की थीम पर इटावा लायन सफारी के निकट स्मारक, पर्यटक थीम पार्क व पर्यटक स्थल का निर्माण करवायेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पर्यटन विभाग को इस सम्बन्ध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए है।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि इस इलाके में देश-दुनिया के पर्यटकों की आमद बढ़े और उन्हें इटावा, प्रदेश व देश की इस महान विभूति और उनके द्वारा बनाई गई कालजयी फिल्म की जानकारी मिल सके। गौरतलब है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गृहनगर इटावा में प्रदेश सरकार लायन सफारी स्थापित कर रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना के किनारे करीब 2912 एकड़ जमीन में विकसित हो रहा है। कभी यह वन डकैतों की शरणस्थली हुआ करता था।
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में 2003 में ही लायन सफारी की शुरूआत कराई थी लेकिन सरकार चले जाने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम रुक गया था। वर्ष 2012 में जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो अपने पिता मुलायम सिंह यादव के सपने को साकार करने में जुट गए हैं।