लखनऊ। रंगदारी व हत्या जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी रुस्तम ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। सरोजनीनगर के एक प्रापर्टी डीलर से रंगदारी वसूलने आए सीरियल किलर रुस्तम व पुलिस के बीच पिछली आठ अगस्त को जमकर फायरिंग हुई थी। सीरियल किलर की कार पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां भी लगी थीं, लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह अपने साथी के साथ भागने में सफल हो गया था। इस मामले में पीड़ित प्रापर्टी डीलर ने पैरौल पर छूटे सीरियल किलर के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में नामजद तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था। पुलिस सीरियल किलर को ढूंढ़ने का ढिंढोरा पीट ही रही थी कि उसने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
बता दें मूलरूप से राजधानी के चौक निवासी प्रापर्टी डीलर अजय कुमार रस्तोगी बीते कई सालों से सरोजनीनगर स्थित हाउसिंग सोसाईटी कालोनी के पीछे नई बस्ती में परिवार संग मकान बनाकर रहते हैं। अजय ने बताया था कि कई दिनों से सदर-कैन्ट निवासी सीरियल किलर रुस्तम उसे फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था। सात अगस्त को शाम करीब साढ़े चार बजे आरोपी रूस्तम ने अजय को फोन कर कृष्णानगर स्थित फि निक्स मॉल के पास प्रताप प्लाजा बुलाया था। जहां अजय के पहुंचते ही स्विफ्ट डिजायर कार में अपने एक अन्य साथी के साथ मौजूद रुस्तम ने अजय को अपनी गाड़ी में डाल लिया और उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाते हुए रंगदारी न देने पर अन्जाम भुगतने की धमकी दी थी। डरे सहमे अजय ने सोमवार दोपहर बाद करीब दो बजे रुपए देने का वादा कर किसी तरह उससे अपनी जान बचाई। पीड़ित अजय ने बताया था कि आठ अगस्त को सुबह से ही फिर उसके पास रुस्तम के फोन आने शुरू हो गए और उसे रंगदारी का पैसा लेकर कृष्णानगर इलाके के मजार वाली गली के पास सूनसान जगह आने को कहा। यही नहीं बताए स्थान पर न पहुंचने पर रूस्तम ने उसके घर आकर रंगदारी वसूलने की धमकी दी। जिससे परेशान अजय ने बाद में सरोजनीनगर व कृष्णानगर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पूरा मामला जानने के बाद दोनों थानों के करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी अजय के साथ निजी गाड़ियों से शाम करीब छह बजे रुस्तम के बताए गए स्थान पर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी सादी वर्दी में भी थे। लेकिन भारी पुलिस के साथ अजय को आता देख पहले से स्विफ्ट डिजायर कार मे अपने साथी के साथ मौजूद रूस्तम ने कई राउन्ड अन्धा-धुन्ध फायरिंग करनी शुरू कर दी थी और कार में बैक गियर में ही भागने लगा। उधर उसकी ओर से फायरिगं होते देख पुलिस ने भी कई राउन्ड फायर किये। जिसमें से कई गोलियां रुस्तम की कार पर भी लगी थी, लेकिन रुस्तम पुलिस को चकमा देकर कार सहित सदर की ओर भागने में सफ ल रहा था। पुलिस उसे ढूंढने में जुटी थी लेकिन कामयाब नहीं हो सकी थी तब तक उसने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
चार लाख रुपये की वसूल चुका है रंगदारी –
प्रापर्टी डीलर अजय की मानें तो सीरियल किलर रुस्तम इससे पहले भी उसे डरा धमका कर उससे दो बार में चार लाख रुपए की रंगदारी वसूल चुका है। लेकिन उसकी खौफ की वजह से अजय ने यह बात पुलिस को कभी नहीं बताई। पीड़ित अजय की मानें तो सीरियल किलर रुस्तम इस समय पैरोल पर जेल से बाहर है। जबकि उसके दो भाई सोहराब व सलीम संगीन मामलों में अभी भी तिहाड़ जेल में बन्द है।