नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के बहादुर सिपाही आनंद सिंह के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। आनंद कुमार की शुक्रवार रात बदमाशों ने ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी थी। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-5 में लुटेरे महिलाओं से पैसे छीनकर भाग रहे थे, तभी कांस्टेबल आनंद सिंह उनसे भिड़ गए। इस भिड़ंत के दौरान बदमाश ने आनंद को गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी आनंद सिंह बदमाशों के पीछे भागते रहे लेकिन इसके बाद सिर पर हेलमेट से वार करके लुटेरों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया। खून ज्यादा बह जाने की वजह से आनंद सिंह शहीद हो गये। 40 साल के आनंद हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया था कि जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद होगा, उसके परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। केजरीवाल सरकार ने वायदे पर अमल करते हुए आनंद सिंह के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal