कोलकाता। शहर में फिर एक बार स्कूल बस दुर्घटना घटी। सोमवार को न्यूटाउन में एक ट्रक की टक्कर से एक स्कूल बस पलट गयी। इस दुर्घटना में 18छात्र घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है लेकिन चालक और खलासी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
सोमवार सुबह न्यूटाउन के आकांक्षा मोड पर एक ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए स्कूल बस को टक्कर मार दी जिससे स्कूल बस पलट गयी और बस में सवार 18छात्र घायल हो गये। इस दुर्घटना में बस चालक और उसका खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आकांक्षा मोड पर स्कूल बस को दूसरी ओर मोडते समय ट्रक ने उसे धक्का मार दिया जिससे बस पलट गयी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस रास्ते पर बेपरवाह तरीके ट्रक चलाया जाता है लेकिन उनके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। इसी कारण यहां प्रायः दुर्घटना घटती रहती है। कुछ दिन पहले भी ट्रक के धक्के से मां औ़र बेटे की मौत हो गयी थी।