नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 40,000 से ज्यादा कर्मचारियों से एयरटेल और वोडाफोन जैसी मौजूदा दूरसंचार कंपनियों की सर्विसेज़ बंद करने और अपने नंबर को 4जी सेवा वाली रिलायंस जियो पर पोर्ट करने की हिदायत दी है।माना जा रहा है कि इस कदम से रिलायंस जियो और मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के बीच नई तकरार शुरू हो सकती है जो पहले से ही जियो के शुरुआती परीक्षणों के कारण आमने-सामने हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मानव संसाधन विभाग ने अपने सभी कर्मियों को दिए निर्देश में कहा, ‘उत्कृष्टता की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। हम अपने सारे कॉर्पोरेट कनेक्शनों को जियो पर स्थानांतरित कर रहे हैं।’कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वह अपने मौजूदा नंबर को जियो पर स्थानांतरित करने के लिए एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) का प्रयोग करें। कर्मचारियों को इस प्रक्रिया के हर कदम के बारे में बताया गया है। जियो के सिम शुरू में केवल उसके कर्मचारियों के लिए उपलब्ध थे लेकिन बाद में इसे रिलायंस के खुद के एलवाईएफ (LYF) ब्रैंडेड स्मार्टफोन के साथ मिलाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। अब कोई भी सैमसंग और एलजी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला ग्राहक रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाकर रिलायंस जियो का सिम ले सकता है। एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल रिलायंस जियो के 15 लाख ग्राहक हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal